तुम क्या खुद को ख़ुदा समझते हो?
2021-02-19 - Exotic Effervescence
27 February 2021, 06:14 PM
31°c , India
हर एक को यहां बुरा समझते हो,
तुम क्या खुद को ख़ुदा समझते हो?
और जो उससे मेरी बुराइयां करते हो,
तुम क्या उसे मुझसे जुदा समझते हो?
और मोहब्बत को मेरी आँकने वालो,
तुम स्वयं को शाहजहाँ समझते हो?
और मैं आईना हूँ, मुझसे सच छुपाओगे कैसे,
तुम खुद को बड़ा पाक-साफ समझते हो।।
यहां के मंदिरों-मस्जिदों पर भी विवाद खड़ा कर दिया,
वो वहशी है, जिसे तुम अपना रहनुमा समझते हो।।
.....................................................................................................
नितिन कलाल
copyright Tantrum Fits. All Rights Reserved | Designed By Salvatore Infotech.
Leave Comment